Sunday, January 18, 2026
Homeक्राइमदिनदहाड़े जपं के सामने नगद 60 हजार की उठाईगीरी...

दिनदहाड़े जपं के सामने नगद 60 हजार की उठाईगीरी…

सारंगढ़ ।  शहर में उठाईगीरों के हौसले बुलंद हैं सिटी कोतवाली से 25 मीटर दूर और जपं कार्यालय परिसर में द्वारिका प्रसाद अग्रवाल की दुकान है। दुकान के अंदर से थैले में रखे रकम साठ हजार रुपये को अज्ञात व्यक्ति पार कर दिया । जिसमें नये करेंसी नोट 20 रु के 2000 नोट और 10  रूपये के 2000 नोट थे , वहीं बड़े नोट 54000 हजार के थे । कुल नगद 60000 रू थे । ज्ञात हो कि – द्वारिका अग्रवाल का दुकान जपं भवन के परिसर में संचालित होता है जो एक भीड़भाड़ वाला इलाका है और सारंगढ थाना भी पास में ही है , फिर भी चोरो ने इस उठाईगीरी को अंजाम दिया ही । सीसी कैमरा फुटेज में चोरों की पहचान हो रही है । जो मोटश्र सायकल क्रमांक cg 15 dr 8752 में राशि लेकर फरार हुए हैं । खबर लिखे जाने तक पुलिस उनकी धरपकड़ में लगी हुई है ।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

Latest