कोसीर । पुलिस ने पाक्सो एक्ट के तहत 3 आरोपी को गुरफ़्तार कर जेल भेजा है ।कोसीर थाना की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई की योगेश माली ने पीड़िता को डरा धमका कर बहला कर अपने साथ मोटरसायकल में डभरा नावापारा ले गया था वहां रात को उसके संग शारीरिक संबंध बनाया । इससे पूर्व भी वह अपने दोस्त सागर निषाद के घर शारीरिक संबंध बनाया था । इतना ही नहीं भगाने में उसके तीन दोस्त सागर निषाद, दिलीप माली, बघेला ऊर्फ डान माली साथ दिये थे । 09 जनवरी 26 को पीड़िता को कोसीर में लाकर छोड दिया था और धमकी दिया था कि – यदि रिपोर्ट लिखाओगी तो पीड़िता के घर वाले को खत्म कर दूंगा ।इसलिए मैं रिपोर्ट नही लिखाई , लेकिन जब मामला बढ़ता गया और पीड़िता के भाई को मारपीट किया गया तो पीड़िता ने थाने मे पूरी आप बीती बताई जिसके बाद कोसीर पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर मामला पंजीबद्ध कर आवेदन पर धारा 137 (2), 64(1), 64(2) (M), 96, 351(2), 61(2) (A) बीएनएस 4,6,17 पाक्सो एक्ट का अपराध किया और तत्काल पुलिस ने आरोपीयों की पता तलाश शुरू की । 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है । योगेश माली पिता फिरतु माली उम्र 22 वर्ष पता ग्राम जशपुर कछार थाना कोसीर, दिलीप माली पिता पितर माली उम्र 20 वर्ष पता ग्राम जशपुर कछार थाना कोसीर, बघेल माली उर्फ बसंत उर्फ डॉन पिता होरीलाल माली उम्र 24 वर्ष ग्राम जशपुर कछार थाना कोसीर जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ छग से पुछताछ किया गया , जो अपना जुर्म स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बरामद को भी जप्त किया गया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया ।

