सारंगढ़ बिलाईगढ़ : सारंगढ़ अंचल सहित ओड़िशा मे ख़ास टेक्निक से मोटरसाईकिल चोरी करने वाले 02 शातिर चोरों को कनकबीरा पुलिस ने पकड़ने मे सफलता अर्जित की है। शातिरों पर सारंगढ़ के रोहिनापाली बटाऊपाली क्षेत्रों मे 03 मोटर साईकिल सहित दर्जनों बाइक चोरी का आरोप है। चोरी की गाडी को झारबंद ओड़िशा मे बेचने के फिराक मे आरोपी पुलिस के गिरफ्त मे आये।
आरोपियों पर कनकबीरा थाना मे आरोपियों के खिलाफ आप. क्रमांक 315/25 धारा 303 (2) बी एएस के तहत विधिवत कार्रवाई की गयी है।
आरोपीगण
01..आरोपी मनीष श्रीवास पिता दीनानाथ श्रीवास उम्र 45 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक. 11 इंद्रिरा चौक कोड़ापारा/ बरमकेला
02..लुकेश्वर पटेल पिता रामभरोस पटेल उम्र 34 वर्ष साकिन डभरा/ बरमकेला
इनके अलावा इनके गैंग मे अन्य लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है!
उपरोक्त कार्रवाई मे सहायक निरीक्षक टीकाराम खटकर, हेड कांस्टेबल 74 भीमसेन सिदार,आरक्षक 159 जगजीवन खूंटे,291 जीतराम यादव, वीरेंद्र महंथ व अन्य चौकी स्टॉप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

