Sunday, January 18, 2026
Homeछत्तीसगढ़पर्यवेक्षक पर अवैध वसूली का गंभीर आरोपमहिला एवं बाल विकास विभाग ने...

पर्यवेक्षक पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप
महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया नोटिस…

सारंगढ़। महिला एवं बाल विकास विभाग के भटगांव परियोजना अंतर्गत सेक्टर धोबनी में अवैध वसूली और अनियमितताओं का गंभीर मामला सामने आया है। सेक्टर की महिला पर्यवेक्षक पर आंगनबाड़ी केंद्रों से अवैध रूप से राशि वसूलने के आरोप लगे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने संबंधित पर्यवेक्षक को नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धोबनी क्षेत्र के युवक नेता रोहित कुमार साहू ने जिला कार्यक्रम अधिकारी, सारंगढ़ को लिखित शिकायत सौंपते हुए निष्पक्ष जांच एवं कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सेक्टर धोबनी के अंतर्गत प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से प्रतिमाह 200–200 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। यह वसूली कथित रूप से गर्म भोजन मद की राशि बढ़ाने के नाम पर की जाती रही है।
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि बच्चों की वास्तविक उपस्थिति कम होने के बावजूद पर्यवेक्षक के कथित निर्देश पर पूरी उपस्थिति दर्ज कराई जाती है, जिससे शासन से अधिक राशि आहरित की जाती है और बदले में कमीशन लिया जाता है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो यह न केवल शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के उद्देश्यों पर सीधा प्रहार है, बल्कि छोटे बच्चों के अधिकारों के साथ भी गंभीर खिलवाड़ माना जाएगा।
मामले के सामने आने के बाद जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग ने पर्यवेक्षक को नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर परियोजना अधिकारी भटगांव के माध्यम से अपना जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। विभागीय जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि आरोपों में कितनी सच्चाई है। यदि आरोप सिद्ध होते हैं तो दोषियों के विरुद्ध सख्त विभागीय कार्रवाई किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

spot_img
RELATED ARTICLES

Recent posts

Latest