सारंगढ़। सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला थाना प्रभारी ए.के. बैक के कुशल नेतृत्व, सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना बरमकेला पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान करीब 14 लाख रुपये मूल्य का 72 किलो से अधिक गांजा जब्त करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 जनवरी 2026 को थाना प्रभारी ए.के. बैक के निर्देशन में पुलिस टीम वाहन चेकिंग अभियान पर तैनात थी। इसी दौरान एक संदिग्ध मारुति स्वीफ्ट कार को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर चालक वाहन छोड़कर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया।
वाहन की तलाशी लेने पर सफेद रंग की प्लास्टिक झिल्लियों में भरा हुआ 70 पैकेट गांजा, कुल वजन 72 किलो 130 ग्राम, बरामद किया गया। जब्त गांजा की बाजार कीमत लगभग 14 लाख 42 हजार 600 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन, मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री भी जब्त की गई।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान पुनीराम पटेल उर्फ राज, उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई है। आरोपी के विरुद्ध NDPS एक्ट की धारा 20(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी ए.के. बैक की सक्रिय निगरानी, सटीक रणनीति और पुलिस टीम के समन्वय की सराहना की जा रही है। क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर करारी चोट करने वाली इस कार्रवाई से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

